Highlights
अहमदाबाद जहाज क्रैश से अभी सारा देश उबर नहीं पाया है कि अब केदारनाथ के नजदीक गौरीकुंड के जंगलों में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें हेलीकॉप्टर के पायलट समेत 7 लोगों की मौत की खबर है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी में पता चला है कि रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे के करीब आर्यन कंपनी के हेलीकॉप्टर में 6 श्रद्धालुओं और पायलट के साथ कुल 7 लोगों ने केदारनाथ से गुप्त काशी के लिए उड़ान भरी थी जो खराब मौसम होने की वजह से रास्ते में ही क्रैश हो गया जिसके कारण हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान और श्रद्धालुओं में तृप्ति सिंह, राजकुमार सुरेश,श्रद्धा, विक्रम सिंह रावत,विनोद देवी तथा एक 2 वर्षीय बच्चे काशी का नाम सामने आया है। गौरीकुंड से हादसे वाले जगह पर एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर शोक जताते हुए फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा को रोक दिया है और भविष्य में इसके लिए सख्त नियम बनाने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार लोग अप तथा महाराष्ट्र और दो लोग उत्तराखंड तथा गुजरात के थे वही करने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान जयपुर राजस्थान के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी जाते समय गौरीकुंड के पास लापता हो गया था और इसके बाद इसके क्रैश होने की सूचना मिली थी। गौरतलब है कि पिछले महीने से अब तक उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश की यह चौथी घटना सामने आई है।
घटना को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया है कि सुबह पहले हेलीकॉप्टर के लापता होने की सूचना मिली थी इसके बाद खोजबीन की गई और प्राथमिक जानकारी में पाया गया कि आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर घाटी में अचानक मौसम खराब होने की वजह से लापता हो गया और बाद में क्रैश हो गया था। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट के साथ 6 यात्री जिन में एक छोटा बच्चा भी शामिल था सभी की मौके पर मौत हो गई।

आज से पहले हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं
उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर घटनाओं में अब तक कुल चार घटनाएं सामने आई है जिम सबसे पहले 8 मई को उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम जा रहा है एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी।
दूसरी घटना 17 मई ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आई एक हेली एम्बुलेंस उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीपैड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी परंतु इस घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए थे।
तीसरी घटना 7 जून की है उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने की बाद उसको रुद्रप्रयाग जिले के हाईवे में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार पांच तीर्थ यात्री और एक पायलट भी बाल बाल बच गए थे।
AAIB को सौंपा गया हादसे की जांच का जिम्मा
इस घटना के बाद डीजीसीए ने इस हादसे की जांच का जिम्मा AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) को सौंप दिया है।जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा ।
हादसे में मरने वालों लोगों की डिटेल :
- कैप्टन राजवीर सिंह चौहान (पायलट) निवासी जयपुर,राजस्थान
2.तृप्ति सिंह,निवासी उत्तर प्रदेश
- विनोद देवी,निवासी उत्तर प्रदेश
- विक्रम सिंह रावत,निवासी रासी,ऊखीमठ
- राजकुमार सुरेश जयसवाल, निवासी गुजरात
6.श्रद्धा,निवासी महाराष्ट्र
7.काशी,निवासी महाराष्ट्र 2 वर्षीय बच्ची