
पंजाब के बठिंडा में शनिवार को एक युवक के नशे का इंजेक्शन लेने से मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक मृतक 35 वर्षीय गुरमीत सिंह बठिंडा के बीड़ तालाब बस्ती का रहने वाला था और हेरोइन का टीका लगाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पांच आरोपियों जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने इलाके के रहने वाले नशा तस्करों से नशा खरीदा था जिसका उसने टीका भर कर लगाया और टीका लगाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता जसवंत सिंह ने बठिंडा के सदर थाने में इलाके की रहने वाले पांच नशा तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और दो अभी मौके से फरार हैं। पिता ने जानकारी में बताया कि उसका बेटा गुरमीत सिंह नशे का आदि था और उसने इलाके के नशा तस्कर कुलविंदर सिंह, किरणा कौर,आरती,प्रेम कौर तथा साधु सिंह से हेरोइन खरीद कर उसका टीका लगाया था जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुलविंदर सिंह,प्रेम कौर तथा आरती को गिरफ्तार कर लिया है वहीं किरणा कौर तथा साधु सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीमें बना कर उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए युद्ध नशियां विरुद्ध मुहिम चला रखी है जिसके बावजूद भी पंजाब में नशे का धंधा खत्म ही नहीं हो पा रहा है और आए दिन नशे से मरने वाले युवाओं की खबरें अक्सर देखने ओर सुनने को मिलती रहती है।