माता पिता अथवा बच्चों के परिजनों को सफर के दौरान बच्चों पर खास निगरानी रखनी चाहिए और बच्चों को बार बार समझाना चाहिए कि सफर के दौरान चलते वाहन की खिड़की से कोई भी अंग बाहर ना निकाले अन्यथा किसी अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है।
घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस की है जहां एक बच्चा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस से जा रहा था। बच्चे ने जैसे ही बस की खिड़की से बाहर देखने के लिए अपनी गर्दन बाहर निकाली उसी वक्त सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसका सिर धड़ से अलग होकर बीच सड़क में गिर गया। इस हादसे को देख कर बस की अन्य सवारियां एक दम सहम गई। किसी को भी थोड़ी देर समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हो क्या गया है।

मृतक मोहम्मद अली का फाइल फोटो
प्राप्त जानकारी मुताबिक मोहम्मद अली जिसकी उम्र महज 11 वर्ष की थी अपने परिजनों के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह बस की खिड़की वाली सीट पर बैठा हुआ था। जैसे ही बस हाथरस के कैलोरा के निकट पहुंची तो बच्चा खिड़की से गर्दन बाहर निकाली झांकने लगा तभी अचानक सामने से आ रहे टाटा 407 की चपेट में आ गया जिससे बच्चे का सिर गर्दन समेत धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा। बस को रुकवाया गया और सड़क पर गिरे सिर को उठाया गया। हादसे की सारी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। परिवार के ऊपर दुखों का फाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने कल्पना भी नहीं की होगी कि उन्हें इस प्रकार के दुख का भी कभी सामना करना पड़ेगा। परिवार के साथ साथ बस में बैठी अन्य सवारियों के दिल भी इस घटना से सहम गए।
इसलिए हर परिजन को अपने बच्चों को सफर में ले जाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे ऐसे हादसों को दोबारा होने से रोक जा सके।